Introduction
Mirzapur Season 3 Teaser Review: भौकाल मचाने फिर एक बार आ रही है मिर्जापुर सरकार सीजन 3 लेकर, जिसका ना जाने कितने ही दिनों से महीनों से Literally सालों से लोग Wait कर रहे थे। अरे Mass Audience ने तो सीरीज देखने की लंबे-लंबे Episodes देखने की शुरुआत ही मिर्जापुर के First Season से की थी।
इसके दोनों Season एकदम Super Duper Hit साबित हुए थे। तो इंतजार हुआ ख़तम, बाबूजी की कड़क आवाज में बाबूजी याने अपने तेल मालिश वाले बाउजी भूल तो नहीं गए, अरे Don’t Worry रीकैप ला देगा तुम्हारा भाई।
Mirzapur Season 3 Lead Cast
तो बाउजी की आवाज में पूरा टीजर हमारे सामने रखा गया है और इस पूरे 1 मिनट 50 सेकंड के टीजर में हमें बाउजी बता रहे हैं। एक्चुअली Actually Compare करके बता रहे हैं।
हर Character को जंगली जानवर से, मिर्जापुर को बोला गया है जंगल जहां कालीन भैया को जख्मी शेर, गुड्डू पंडित को सवा शेर, गजगामिनी को जंगली बिल्ली, माधुरी यादव को चालाक लोमड़ी, त्यागी को तूफानी चीता, बीना को बेरहम शेरनी, और भी बहुत सारे कैरेक्टर्स को खरगोश, गीदड़, घड़ियाल वगैरह के साथ कंपेयर किया गया है। और कंपेयर के साथ उनके कैरेक्टरिस्टिक के साथ जोड़ा गया है, कि यह सारे लोग जंगल के जानवर हैं जो सब एक ही चीज के पीछे भाग रहे हैं मिर्जापुर की गद्दी।
Must Read: Chot Dil Pe Lagi Lyrics Translation in English – Ishq Vishk Rebound 2024
Mirzapur Season 3 Story Guess
देखो पूरे टीजर में स्टोरी तो रिवील नहीं हुई है लेकिन पूरे सीजन में कैरेक्टर्स कौन-कौन होंगे यह सब दिखाया गया है, और किस तरह एक दूसरे के खिलाफ होकर गद्दी के लिए और खुद के आत्मसम्मान के लिए लड़ेंगे वो भी दिखाया जा रहा है। उतना ही खून खराबा उतनी ही गोलीबारी हमें इस सीजन में भी देखने को मिलेगी यह दावा तो यह टीजर छाती ठोक के कर ही रहा है। पूरे टीजर में जब बीना के हाथ में बच्चा देखा तो दोबारा यह सवाल दिमाग में घूमने लग गया कि किसका है।
Mirzapur Season 3 Date Announced
Anyways ये तो पता चल ही जाएगा हमें इस सीजन में जो आ रहा है 5 July को प्राइम वीडियो पर and strongest will survive के इस घमासान में कौन बैठेगा वापस उस मिर्जापुर के गद्दी पे देखने में मज़ा आने वाला है।
भाई साहब सबको देखकर एक Nostalgia सा हो गया और मुझे खुद ये लगने लग गया कि यार पुराने सीजन को एक बार देखना तो बनता है लेकिन Recap में।