Introduction
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Chandu Champion, Finally Theater में Release हो गई है। अब फिल्म की कहानी एक Inspirational Journey रहती है।
Murlikant Petkar की जिनकी कहानी इतनी दिलचस्प रहती है, जो आपको सोचने पे मजबूर कर दे भाई ज़रा सोचो बंदे ने नौ गोली खाके भी ओलंपिक में Come Back किया था। सोचो अब कबीर खान ने फिल्म को Present ही ऐसा किया है कि इसकी कहानी आपके दिमाग में रह जाएगी। उन्होंने फिल्म को shoot मेरे करियर से ज्यादा ग्रैंड किया है। In fact Interval के पहले एक One Take War Sequence आपको देखने मिलेगा जो कि एकदम Difficult नज़र आता है। लेकिन क्या ही सेक्सी ब्रिलियंट शूट किया है।
Anyways अगर मैं चंदू चैंपियन इस फिल्म को एक लाइन में Review करूं तो इतना ही कहूंगा कि it’s a good film. I mean फिल्म के अंदर कार्तिक आरयन पहलवानी से बॉक्सर बॉक्सर से स्विमर सीधा सिक्सर मारते हैं पर्दे पर उस बंदे की पूरी मेहनत छलकती है, I mean बॉडी के साथ-साथ एक्टिंग दोनों गोल्ड मेडल लेता हुआ नजर आता है। Interesting Kartik Aryan Being an actor, Freddy Movie के बाद वो वापस से ऐसे Kind of कुछ रोल करते रहना चाहिए ये ज्यादा अच्छा होता है।
Chandu Champion Film First Half
फिल्म के First Half में बंदा ऊंचाई तक पहुंचते ही रहता है कि लौंडियाबाजी में गिर जाते हैं। लेकिन उसके बाद Condition Worst होने के बावजूद ऐसा Come Back करते हैं कि लोगों ने तालियां बजा दी और फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म Fast Paced होते हुए भी कनेक्टेड फील होता है।
वो माहौल में रहता है हां कहीं-कहीं आपको थोड़ा Depth कम लगता है लेकिन ठीक है। वही फिल्म में अच्छे गाने और BGM (Back Ground Music) भी फिल्म का माहौल रंगीन करती है लेकिन एक बात जरूर कहूंगा कि फिल्म में कुछ-कुछ transition shots आपको देखने मिलेंगे जो कि एकदम बहुत ही ज्यादा शानदार। अब देखो जब मैं इस फिल्म को देख रहा था उसके बाद मैं यही सोचा कि यार हमें इस प्रकार कि फिल्म Miss नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कहीं ना कहीं ऐसे Journey के कुछ हिस्से से हमारे पर्सनल लाइफ में Hard Hit करते हैं और Help भी करते हैं।
Chandu Champion Performance
Performance की बात करूं तो Kartik Aryan अच्छा Justice देते हुए साजिद नडियादवाला का चांदी कराएंगे। Chandu Champion से वही फिल्म के अंदर Vijay Raaz क्या जोरदार काम था, Unexpected फाड़ दिया ये बंदे ने और Rajpal Yadav Shreyas Talpade और बाकी के Cast भी अच्छा जान डालने का काम करती है।
फिल्में में अब ये लोगों का तगड़ा Performance और फिल्म की स्टोरी कहीं ना कहीं आपको Encourage कर देगी कि यार हम भी जाए Olympic में लेकिन अगर फिर भी आप बहाना दिए कि नहीं भाई गुली डंडा ओलंपिक में आएगा तभी हम जाएंगे तो सालो डूब मरो।
Chandu Champion Cinematography
वही फिल्म का Cinematography भी आपको Strong और अच्छा Feel कराएगी, बाकी कबीर खान का Direction में वो जो Drama और Emotional का Vibe है वो आपको यहां पर Complete मिल जाएगा।
Chandu Champion Movie Review Over All
सो ओवरऑल Chandu Champion is a truly an honest champion जहां कबीर खान Story को इतना Beautiful Present करते हैं तो वही Kartik Aryan अपने hard work dedication के साथ फिल्म में चार चांद लगाने का काम करता है। बाकी साजिद नडियार वाले से यही कहूंगा कि भाई नोट गिनने की तैयारी अभी से ही शुरू कर दो।
Chandu Champion Movie Rating
मैं इस फिल्म को दूंगा 3.5 Out of five stars और अगर आप लोग को Movie Review पढ़ने में अच्छा लगे तो Please अपने दोस्तों परिवार के साथ साझा करे।
Read More: Morni Lyrics Translation in English: Raftaar & SukhE