Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi: Without Spoiler

Introduction

Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi: तो भाई लोग जिस मूवी की थी इतनी ज्यादा Hype है, आखिरकार मैंने वो मूवी देख ली है वो भी Hindi Dubbed Version 3D में और मुझे लगता है कि 3D में देखना उतना भी Compulsory नहीं है। आप 2D में भी देख सकते है। तो कैसा रहा मेरा Experience, आइए जरा बात कर लेते है।

Kalki 2898 AD Movie Review My POV

Kalki 2898 AD Movie Review
Kalki 2898 AD Movie Review

हाइप जिस तरह से Create की गई है मूवी की अभी पहली लाइन में ही बोल दे रहा हूं कि हां यह मूवी बड़े स्क्रीन पर Worth Watching Movie है Because of its visuals and ऐसी Visual Fantasy Movie India में बनना वो भी अपने History एंड Fiction को मिलाकर।

मैं हजार तोपों की सलामी दूं इसके डायरेक्टर नाग अश्विन को तो वो भी कम पड़ेगी। ऐसा विजन स्क्रीन पर ला पाना ना भूतों ना भविष्यति, कोई और Film Maker सोच पाएगा कि नहीं मुझे नहीं पता लकिन Let us Just Celebrate This Moment भाई ऐसी मूवीज बनती है। जब खुद को प्राउड होता है दूसरों को यह बताने में कि यार ये इंडिया की मूवी है। ये है इंडियन सिनेमा।

Kalki 2898 AD First Half Review

Kalki 2898 AD Movie Review
Kalki 2898 AD Movie Review

भाई मूवी तीन घंटे की है फर्स्ट हाफ में आपको लगेगा कि यार क्या भाई मज़ा मत खराब करो यार, I Mean इसकी क्या जरूरत थी ऐसा भी आपको फर्स्ट हाफ में लगेगा Especially when Disha comes in Frame आय हाय उसमें भी जबरदस्ती का गाना आय हाय।

लेकिन थैंक यू इस फिल्म के एडिटर को जिसको खुद को यह लगा होगा कि इतनी अच्छी मूवी चल रही है यार हटाओ दिशा पटानी को तो थैंक्स कि वो 5 मिनट से ज्यादा इसमें नहीं है। ऊपर से पूरा फर्स्ट हाफ को बिल्डप करने में बहुत ही ज्यादा समय लगा दिया।

इतने सारे सींस कट हो सकते थे मूवी के कि आराम से यह मूवी ढाई घंटे (2:30 Hrs) की भी बन सकती थी।

Kalki 2898 AD Interval Block Review

Kalki 2898 AD Movie Review
Kalki 2898 AD Movie Review

इंटरवल ब्लॉक कैसा होना चाहिए था मुझे लगा कि यार जो ट्रेलर में आपने वो अश्वथामा एंड भैरवा की फाइट देखी होगी वो होगा इंटरवल ब्लॉक लेकिन बड़ा सस्ते में निपटा दिया यार इंटरवल।

Read More: Maharaja Movie Review in Hindi 2024: मूवी बनाओ तो ऐसी

Kalki 2898 AD Second Half Review

ये सब कवर हो जाता है जब आप सेकंड हाफ देखते हो एंड जो जो सपने आपने देखे होंगे इसके ट्रेलर वन एंड ट्रेलर टू देख के या इवन पोस्टर्स देख के वो एक मूवी लवर के लिए haven feel करवाने वाली मूवी है।

लेकिन इस मूवी को देखने के बाद हर कोई इस सिनेमा के बारे में एटलीस्ट एक हफ्ता बात जरूर करेगा कैरेक्टर बिल्डिंग से लेकर इस फिल्म के फिक्शनल इवेंट को हमारे हिस्टोरिकल इवेंट से जोड़ने तक की इस मूवी को इस तरह से प्रेजेंट किया गया है कि आप भूल जाओगे अपने आप को और ये मैं सिर्फ और सिर्फ सेकंड हाफ की बात कर रहा हूं ना कि इसके फर्स्ट हाफ की फर्स्ट हाफ के बाद तो लोग मेरे पास आके ये बोलने लगे कि भाई यार मजा खराब कर रही है।

यार ये मूवी लेकिन सेकंड हाफ के बाद वही लोग आके बोले कि यार मस्त लगा, सेकंड हाफ ने बचा लिया मूवी को, हम हमेशा कहते हैं ना कि इंडिया में हॉलीवुड लेवल मूवीज नहीं बनती Now this is the answer, भाई बनती है बस बनाने वाला चाहिए नहीं तो 600, 700 करोड़ में तो पहले ही एक मजाक बन चुका है If you know और मुझे ये एक डर था कि कहीं यार वैसा ही कांड इसके साथ ना हो।

Kalki 2898 AD Cast

Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi
Kalki 2898 AD Movie Review

All credit goes to Nag Ashwin जिन्होंने कमल हसन एंड अमिताभ जी के कैरेक्टर को इस तरह से रिप्रेजेंट करवाया है। और उन एक्टर्स को भी सलाम है जिन्होंने ऐसा एक्ट करके आज तक का अपना बेस्ट परफॉर्म किया है। हां अगर आप ये बोलते हो कि प्रभास के स्टारडम की वजह से ये मूवी आगे जाएगी तो ना ब्रदर वो जरूर आगे जाएगी लेकिन प्योर अपने कंटेंट एंड प्रेजेंटेशन के दम पर और सेकंड हाफ के दम पर क्योंकि क्लाइमैक्स में जो ट्विस्ट दिया है प्रभास के कैरेक्टर को, no spoiler उसके बारे में बात नहीं करनी है

Kalki 2898 AD VFX & Cameos

Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi

लेकिन अब भले ही इसमें हॉलीवुड के VFX Team ने काम किया हो हॉलीवुड के Cinematographer ने काम किया हो, लेकिन यार Ultimately The Vision About Your Own Project is Most Important जिसमें नाग अश्विन कहीं नहीं चूके और हां भाई स्टोरी चलती रहेगी आपको सेकंड हाफ में सीट से बांधे भी रखेगी With Some Surprise Cameos जी हां पांच Cameos है वो भी बड़े-बड़े नाम है सारे ऐसे cameos है।

इसमें जिनके बारे में कुछ लोगों को ऑलरेडी पता भी होगा लेकिन भाई साहब फर्स्ट हाफ में आप संभाल लेना, बाकी बस जाओ और देखो एंजॉय करो वो भी पूरे फैमिली के साथ। और हां एक Mid Credit Scene है। उसके बाद भले ही आप थिएटर से निकल जाओ, पोस्ट क्रेडिट नहीं है

Kalki 2898 AD Ratings

बाकी ओवरऑल देखते हुए मैं दूंगा फिल्म को 3.5/5 Stars.

Kalki 2898 AD Trailer

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *