Introduction

Pill Web Series Review in Hindi: भैया रितेश देशमुख in a Serious Role और जब-जब रितेश भाई Serious हुए हैं जैसे Ek Villain का रोल देख लो या अभी आई उनकी मराठी मूवी वेड देख लो तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो Serious Role में फेल नहीं होते हैं।

उसी सीरियसनेस को बरकरार रखते हुए जिओ सिनेमा पर आया है एक नया शो नाम है पिल, पिल यानी दवाई, गोली, औषधि। ये Web Series Based है Medicine बनाने वाले एक कंपनी Forever Cure Pharma और उनके अवैध कारोबार vs कुछ कॉमन मैन के ऊपर। तो मैंने तो ये सीरीज देख लिया है और कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस आइये बात करते है।

Pill Web Series Timing

Pill Web Series Review in Hindi
Pill Web Series Review in Hindi

देखो episodes है इसके पुरे 8 और इसमें से अगर आखिरी वाला एपिसोड छोड़ दिया जाये तो बाकि सरे 30 से 35 मिनट्स के ही है लास्ट वाला एपिसोड 1 घंटे का है तो आप समय 4:30 घंटे लेकर चलो ये सीरीज देखने के लिए। और सच कहु पहले 5 एपिसोड ख़तम कब होगयाए मुझे पता तक नहीं चला।

Pill Web Series Cast

अभिनेताकिरदार
रितेश देशमुखप्रकाश चौहान
पवन मल्होत्राब्रह्मा गिल
विक्रम धारियापीयन राजू
हनीश कौशलसमय
अंशुल चौहान
अक्षत चौहान
Pill Web Series Cast Table

Pill Web Series Story with My POV

Pill Web Series Review in Hindi
Pill Web Series Review in Hindi

एपिसोड तो बिल्डअप में निकल जाता है लेकिन दूसरे एपिसोड से स्टोरी एंड कैरेक्टर बिल्डअप के साथ-साथ इमोशनली जिस तरह से आप अटैच हो जाओगे आपको ये सीरीज बीच में छोड़ने का मन नहीं करेगा।

अब सोचो ना कि इन्होंने कितना बड़ा टॉपिक उठाया है। जिसको देखने के बाद आपको भी शायद डर लगने लगे कि यार हम या हमारे घर वाले जो दवाइयां खा रहे हैं वो सही तो है ना अब देखो इसका मतलब ये नहीं है कि सारी फार्मा इंडस्ट्रीज ऐसी ही है। Not To Worry ये एक फिक्शनल कहानी है। जिससे हमें एक्चुअली दवाइयों को लेकर गुमराह होने से कैसे बचे वह बताया गया है।

दवाइयों का बिजनेस कितना बड़ा है पूरे इंडिया में, एक घर दिखा दो मुझे जिनके घर में किसी भी इंसान ने आज तक एक भी मेडिसिन नहीं खाई हो अरे लोग तो अलग से सर्दी, खासी, फीवर और पेन किलर घर में रखते ही रखते हैं। तो सोचो कि अगर आज 140 करोड़ में से सिर्फ 50 करोड़ लोगों के घर में सिर्फ एक सिर दर्द की गोली है जो सिर्फ 2 रुपये की भी मिलती हो तो कैलकुलेशन आप ही कर लो मैं तो सिर्फ सिर दर्द की बात कर रहा हूं।

ऐसे तो कई बीमारियां है जिसकी गोलियां रोज खानी पड़ती है और मार्केट में ऐसी कई सारी कंपनीज है जो दवाइयां बनाती है तो ये सीरीज ऐसे ही फार्मा कंपनी पर बेस्ड है जो अपना मार्केट सबसे आगे रखने के लिए बिना क्लीनिकल ट्रायल्स लिए या फेक ट्रायल्स करके फेक एंड सब स्टैंडर्ड दवाइयों को मार्केट में ला रही है जिसकी वजह से आम लोगों पर उसका असर होने लगा है।

इवन उनकी Death तक हो रही है। तो इसके खिलाफ खड़े होते हैं डॉक्टर प्रकाश Played By रितेश देशमुख जो ड्रग इंस्पेक्ट या एक मेडिकल अथॉरिटी है इस सीरीज में। एंड what a performance by रितेश भाई यार सच कहता हूं, मुझे ना रितेश भाई Comic Role से ज्यादा सीरियस रोल में अच्छे लगते हैं।

Read More: Kill Movie Review in Hindi: बंद डिब्बे में खुनी खेल

Pill Web Series के एपिसोड्स छोटे हैं एंड इंगेजिंग है तो आपको टाइम का ज्यादा पता नहीं चलेगा। Its a fictional story लेकिन जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है स्टोरी लाइन को आप भी सोचने लगोगे कि हां यार मेरे मम्मी पापा की शुगर, बीपी की गोलियां बंद क्यों नहीं हो रही है ऊपर से डॉक्टर बोल रहे हैं कि सुबह वॉक करो, योगा करो उससे ठीक हो जाओगे। अरे तो फिर यह दवाइयां क्या काम कर रही है।

एनीवेज ज्यादा डिटेल में नहीं जाते मैं बस यह कहना चाहता हूं कि दिस इज द मोस्ट रिलेटेबल सीरीज टू एवरी इंडियन पर्सन जिसने पूरे जीवन में एटलीस्ट एक बार तो भी कोई मेडिकल पिल खाई है।

Pill Web Series Dialogue

Pill Web Series के कुछ एक Dialogue मुझे बहुत Hit कर गए Like ( हीरो सिर्फ फिल्मों में जीतते हैं हकीकत में तो दुनिया सिर्फ विलन चलाते हैं ) या फिर (खाली पेट बिस्तर में जाना पाप है अगर घर में बाप है) Too Good But इतने में आई कुछ एक सीरीज में से अगर मैं देखूं तो पिल को तो मै For Sure Recommended करूंगा।

Pill Web Series Compare

इवन मिर्जापुर के सीजन 3 से जितनी उम्मीदें मुझे थी। थैंक गॉड कि वो उम्मीदें Pill Web Series ने पूरी कर दी एंटरटेनमेंट की ये आपको एंगेज करती है, एंटरटेन करती है ऊपर से कोई गाली नहीं, कोई वल्गैरिटी नहीं, और ना ही खून खराबा वाली ब्रूटालिटी है। प्योर एंड प्योर फैमिली ड्रामा शो क्लाइमैक्स थोड़ा प्रेडिक्टिबल था और लास्ट एपिसोड आधे घंटे का हो सकता था। लेकिन गाना नहीं डाला सही किया सभी एक्टर्स ने बहुत बढ़िया काम किया है।

क्योंकि भाई रितेश है इसमें तो थोड़ा बहुत तो कॉमिक वाला एंटरटेनमेंट तो होना ही चाहिए तो इनका इनके बीवी के साथ जो केमिस्ट्री दिखाया है अच्छा लगेगा आपको

Pill Web Series Ratings

बाकी ओवरऑल देखते हुए पांच में से साढ़े स्टार तो बनता है भाई देखना जरूर देखो बहुत ही शानदार सीरीज है If You Want to watch Pill Web Series Check the given below Link.

Please Wait 6 Seconds Before You Click

Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Share via
Copy link