Introduction

Kill Movie Review in Hindi: ओ भाई साहब क्या मूवी देख ली यार, मैं देखने गया था थिएटर में एक मूवी नाम है किल। जिसका रन टाइम दो घंटे से भी कम है यानी कि Fast Phase बोल सकते हो। तो ये Fast Phase मूवी कितनी अच्छी है या कितनी आपको Engage और Entertain करती है।

देखिए Brutality के Concept को लेकर बहुत कम बनी है। हमारे बॉलीवुड में Movies जिसमें लास्ट टाइम हमने Animal देखी थी लेकिन उससे भी ज्यादा Brutality आपको अगर देखनी है तो Kill Movie एक अच्छा ऑप्शन है।

Kill Movie Star Cast

Kill Movie Review in Hindi
Kill Movie Review in Hindi

यहाँ “Kill” फिल्म के कलाकारों के नाम और उनके Character के नामों की एक Table दी गई है:

Actor/ActressCharacter
LakshyaAmrit Rathod
Raghav JuyalFani
Tanya ManiktalaTulika Singh
Abhishek ChauhanViresh Chatwal
Harsh ChhayaBaldeo Singh Thakur
Ashish VidyarthiBeni
Kill Movie Star Cast

Kill Movie Story Review

देखो स्टोरी है एक Army Officer की जो NSG Commando है। एक नहीं actually दो है जिसमें से एक है lead hero officer अमृत राठौड़ Played by New Actor in Bollywood Film Industry लक्ष्य और He Nailed the roll of Jawan. I mean जिस तरह से Combat Fight Skill है इस एक्टर की। गुड लुकिंग है, गुड एक्टिंग स्किल्स है, गुड एक्शन करता है एंड जिस तरह से अपने कैरेक्टर को निभाया है भाई बहुत आगे जाने वाला है यह बंदा।

बात करें स्टोरी की तो 90% मूवी एक रात के ट्रेन की जर्नी की है जिसमें कुछ डकेट घुस जाते हैं। और जब अपने हीरो को दिखता है कि साला अपने हीरोइन आई मीन उसके गर्लफ्रेंड को विलेंस मारने वाले हैं, तो जो extraordinary animal अवतार आपको देखने को मिलेगा ना आप यकीन नहीं करोगे। हर एक किलिंग में मेरे कुछ ऐसे एक्सप्रेशंस थे what shit wooo like this.

Seriously Man यह सच में बॉलीवुड में बनी सबसे ब्रूटल मूवी है Which cannot be handled by कमजोर दिल वाले। Pure R Rated Material, भाई साहब मैं सीरियसली बोल रहा हूं जिस तरह से एक्टिंग की है ना लक्ष ने आप फैन हो जाओगे। इस बंदे के नेगेटिव शेड में राघव ने भी कमाल कर दिया है।

Read More: Muskaanein Jhooti Hai Lyrics in English

नेगेटिव के साथ-साथ जिस तरह की डायलॉग डिलीवरी है राघव की You’ll Laugh and You’ll Be Scared at the Same Time. He is like Joker from Batman आप को वो कैरेक्टर पसंद भी आता है एंड उससे डर भी लगता है कि यार अब यह क्या करेगा। इतना इंपैक्टफुल कैरेक्टर प्ले किया है राघव ने।

राघव बोलता भी है इस मूवी में कि ऐसा कौन मारता है बे जो एक्चुअली मूवी देखते वक्त मेरी भी फीलिंग्लेस पूरे किलिंग्स के वक्त इतना मजा आ रहा था लोगों को देखो इसमें स्टोरी पर ध्यान देने की जरूरत है ही नहीं इट्स ऑल अबाउट एक्शन हियर जिसको इमोशनल एंगल दिया गया है जिससे आप जुड़ भी जाते हो What is actually the power of direction और एक्टिंग फुल टू एंगेज करके रखेगी।

Kill Movie Makers

Kill Movie Review in Hindi
Kill Movie Review in Hindi

Hats off to the makers editor and cinematographer के ट्रेन के इतने कंपैक्ट जगह में सारे एक्शन सीक्वेंसेस क्रिएट किए गए हैं। आपको स्टार्टिंग के 10 मिनट से ही वो टेंशन का माहौल फील होगा और लिटरली लास्ट मोमेंट तक वो टेंशन एंड थ्रिल दिमाग में घर कर जाएगा कि क्या देख लिया भाई मैंने। ऐसा सोच भी कैसे लिया यार मेकर्स ने।

Kill Movie Review My POV

आपको ये मूवी एंड रन टाइम कम होने की वजह से बस उस एस्पेक्ट पर ध्यान रखा गया है जिसमें आपको मजा आए ओवरऑल देखते हुए मेरे हिसाब से यह मूवी इंडिया की One of the Finest. देखो यह मूवी जाकर A Rated है Because of its too brutal content तो घर के बड़े लोगों के साथ तो आप देख सकते हो। मूवी पर बच्चों के साथ देखना प्लीज अवॉइड करना।

Wait For 6 seconds Before Click…

CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
Share via
Copy link